सोनू सूद के इस वीडियो का मात्र एक घंटे में 20 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.(फाइल फोटो)
सोनू सूद (Sonu Sood) ने गुरुवार को भी उन्होंने एक शानदार वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसे मात्र एक घंटे में 20 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- ‘लेमन सोडा नहीं पिया तो क्या पिया.’
वे भी अपने फैंस के टच में बने रहने के लिए अपने एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर करते रहते हैं. गुरुवार को भी उन्होंने एक शानदार वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसे मात्र एक घंटे में 20 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- ‘लेमन सोडा नहीं पिया तो क्या पिया.’
लेमन सोडा नहीं पिया तो क्या पिया। pic.twitter.com/YLVZs9DrbR
— sonu sood (@SonuSood) April 8, 2021
वीडियो में वे कहते हैं कि- ‘इस समय हम लोग हैं तरनतारन रोड पर, मोगा के. जसपाल जी की नींबू-सोडा की दुकान. इसको खोलने का बड़ा अच्छा तरीका है, इसे यहां (बोतल के मुंह) पर रखते हैं और ऐसे मारते हैं. मुझे नहीं पता कि आप लोगों में से कितने लोगों ने पिया है, लेकिन पंजाब के बहुत सारे लोगों ने पिया होगा. जसपाल जी बड़े प्यार से पिलाते हैं सबको. जब भी आप पंजाब आओ, तरनतारन रोड पर जसपाल जी का लेमन-सोडा पीना जरूरी है, जसपाल जी. आल द बेस्ट’